अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल रेलवे मंडल ने भोपाल और बिलासपुर के बीच चलने वाली भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस का शनिवार को महिलाओं के माध्यम से संचालन किया। ट्रेन के लोको पायलट से लेकर टिकट निरीक्षक तक का काम महिलाओं ने किया। जानिये कौन रेल कर्मी भोपाल बिलासपुर ट्रेन को चलाकर ले गए।
भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह 10 बजकर 15 मिनिट पर भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और महिला क्रू सदस्यों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने सभी महिला कर्मचारियों को पुष्पमाला पहनाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट कार्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं दीं।
विशेष ट्रेन का संचालन कुशल महिला क्रू ने किया जिसमें लोको पायलट के रूप में श्रीमती नूतन, सहायक लोको पायलट के रूप में श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, ट्रेन मैनेजर के रूप में श्रीमती अक्षिता काले तथा ट्रेन टिकट परीक्षक के रूप में श्रीमती रीता यादव एवं श्रीमती रश्मि मगरदे ने अपनी जिम्मेदारी संभाली। महिला कर्मचारियों द्वारा ट्रेन संचालन का यह प्रयास न केवल रेलवे में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण भी है।
मंडल का महिला सशक्तिकरण में योगदान
भोपाल रेलवे मंडल महिलाओं को उनके कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने और उनकी भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। मंडल में वर्तमान में 41 महिला लोको पायलट कार्यरत हैं, जो रेल संचालन के क्षेत्र में अपनी दक्षता का परिचय दे रही हैं। इसके अलावा, भोपाल मंडल में कुल 1100 महिला कर्मचारी विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जो रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं। इनमें वाणिज्य विभाग में 164, यांत्रिक विभाग में 156, संचालन विभाग में 109, विद्युत विभाग में 216, इंजीनियरिंग विभाग में 164, सुरक्षा विभाग में 45, संकेत एवं दूरसंचार विभाग में 87, चिकित्सा विभाग में 64, लेखा विभाग में 24, कार्मिक विभाग में 44, सामान्य प्रशासन में 20, गति शक्ति/निर्माण विभाग में 3 और भंडार विभाग में 4 महिलाएँ कार्यरत हैं। इन सभी महिलाओं ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है, जिससे भोपाल मंडल का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है।
Leave a Reply