टॉप रैंकर्स की ग्रोथ समिट में पाठ्यक्रम से हटकर शिक्षा की संभावनाओं व भविष्य पर विमर्श, लीडरशिप ने बनाई रणनीति

देश के जानेमाने सुपर करियर प्लेटफार्म टॉप रेंकर्स ने भोपाल में दो दिन की ग्रोथ समिट का आयोजन कर अपने आगे की रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया। इसमें पारंपरिक पाठ्यक्रमों से हटकर शिक्षा की संभावनाओं और भविष्य पर चर्चा करते हुए टॉप रैंकर्स लीडरशिप ने कंपनी की विकास रणनीति व अपनी भावी तैयारियों पर विचार विमर्श किया।

ग्रोथ समिट आयोजन के पहले दिन एलएसक्यू (लीड स्क्वायर्ड) प्लेटफॉर्म को लेकर विमर्श हुआ। इस दौरान इससे मिले डाटा पर बात की गई और हमारे विभिन्न सेंटर के प्रमुखों को यह समझने का मौका मिला कि कैसे डाटा को लीड स्क्वायर्ड में सही तरह से इस्तेमाल करते हुए अच्छे नतीजे पाए जा सकते हैं। इसके अलावा आईपीएम सेशन में सुपर ग्रैड प्रोग्राम पर बात हुई। इसके अलावा ज्यूडिशियरी गोल्ड, उड़ान, लीगल एज जैसे विभिन्न सत्रों के दौरान इन क्षेत्रों में प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर बात की गई।

टॉप रैंकर्स के सह-संस्थापक हर्ष गगरानी ने बताया, ‘ज्यूडिशियरी गोल्ड टॉप रैंकर्स की तरफ से चलाया जाने वाला एंट्री लेवल ज्यूडिशियरी एक्जाम ट्रेनिंग प्रोग्राम है। उड़ान के तहत 8वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्रों की करियर काउंसिलिंग की जाती है। इससे बच्चे सही उम्र में यह समझने में सक्षम होते हैं कि उन्हें किस दिशा में अपने करियर को ले जाना चाहिए। इन विषयों पर आयोजित सत्र में डिस्कशन किया गया कि कैसे इन प्रोग्राम्स को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान ऑनलाइन व ऑफलाइन विज्ञापनों, काउंसिलिंग एवं सेल्स पर बात की गई।’

टॉप रैंकर्स के सह-संस्थापक करन मेहता ने भी इस दौरान टॉप रैंकर्स के लक्ष्य एवं प्रयासों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान समय में बात अगर अच्छे करियर की हो, तो लोग इंजीनियरिंग या मेडिकल की ही बात करते हैं। हमारा प्रयास इस धारणा को बदलना है। इनके अलावा भी बेहतर करियर बनाने की अनगिनत संभावनाएं हैं। हम उन्हीं संभावनाओं पर काम करते हैं। मार्केटिंग बजट, कैट सेशन, सीयूईटी सेशन, ऑनलाइन एड सेशन और ग्रोथ सेशन में अलग-अलग विषयों पर खुलकर चर्चा हुई, जिससे अपने प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के नए रास्ते सामने आए। इस दौरान एआई एवं टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने प्लेटफॉर्म को कैसे छात्रों के लिए ज्यादा सुगम बनाया जा सकता है, इस पर भी बात की गई।’

ग्रोथ समिट के दूसरे दिन भी टॉप रैंकर्स के विकास को गति देने के लिए एकेडमिक्स, टेक्नोलॉजी, प्रोसेस एंड ऑप्स और काउंसिलिंग एंड सेल्स जैसे विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। पिछले कुछ वर्षों में करियर को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है। हालांकि अभी भी लोगों को करियर के बहुत से विकल्पों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। टॉप रैंकर्स ऐसे ही विकल्पों पर फोकस करता है। इस ग्रोथ समिट का उद्देश्य इस दिशा में प्लेटफॉर्म के विकास को गति देना रहा। इस दौरान हमारे सभी 44 सेंटर में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सेंटर को सम्मानित किया गया। इसमें हमारे जयपुर सेंटर ने बाजी मारी। टॉप रैंकर्स का लक्ष्य है कि बच्चे किसी भी अनावश्यक दबाव में आए बिना अपने लिए सही करियर का चुनाव कर सकें। सुपर ग्रैड्स और क्रिएटिव एज जैसे हमारे प्रोग्राम इसी दिशा में हमारा प्रयास हैं। हमारे सभी सेंटर इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today