-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
“मिस नूतन -2025 ” के अंतर्गत पारंपरिक परिधान दिवस”
सरोजिनी नायडू महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव को पहले दिन की शुरूआत ही मिस नूतन के लिए पारंपरिक परिधानों से सजी-धजी छात्राओं के रैंप पर उतरने के साथ हुई। पारंपरिक परिधान दिवस के अवसर पर बुधवार को वार्षिक उत्सव के पहले दिन यह आयोजन किया गया।
भोपाल के सरोजिनी नायडू स्वशासी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह उद्घाटन के साथ ही पहले दिन को Traditional Attire Day के रूप में मिस नूतन प्रतियोगिता के अंतर्गत मनाया गया जिसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता और समृद्ध परंपराओं के उत्सव को छात्राओं द्वारा मोहक अंदाज़ में मंच पर प्रस्तुत किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को भारत की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना और उनमें अपनी परंपराओं के प्रति गर्व की भावना विकसित करना था।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी विरासत और पहचान को सहेजने का अवसर है बल्कि हमें विभिन्न संस्कृतियों को जानने, समझने और सम्मान देने की प्रेरणा भी देता है। प्राचार्य डॉ दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मिस नूतन 2025 के इस परिधान दिवस ने Unity in Diversity की भावना को और प्रबल किया, जहां 22 छात्राओं ने भारतीय परंपराओं का सम्मान किया और भारत के विभिन्न राज्यों की पहचान प्रदर्शित करते हुए उस राज्य की परिधान के साथ समृद्ध संस्कृति का गर्व से प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, कार्यक्रम की प्रभारी डॉ अर्चना गौड़ द्वारा यह बताया गया कि यह आयोजन एक यादगार अनुभव बन गया और छात्राओं को उनकी प्रतिभा और व्यक्तित्व निखारने का सुअवसर प्रदान करता है।
Posted in: bhopal, desh, Uncategorized, अन्य, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india




Leave a Reply