सागर जिले में अधिकारियों को अपने सम्मान के प्रशस्ति पत्र खुद लेकर मंच पर जाना पड़ा। उन्होंने पहले अतिथि को उसे सौंपा, फिर उनके हाथ लगे व अधिकारी सम्मानित हो गए। यह घटनाक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर जिले की परेड की सलामी के बाद आयोजित अधिकारियों के सम्मान के दौरान देखने को मिला।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व मंत्रियों सहित जिलों में अधिकारियों को परेड की सलामी लेना थी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों के अधिकारियों को सम्मानित करना था। सागर जिले में मंत्री प्रहलाद पटेल मंच पर थे और परेड की सलामी के बाद वे अधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। यह देखा गया कि जो भी अधिकारी सम्मानित हो रहा था, वह मंच पर सम्मानित किए जाने के लिए अपना प्रशस्ति पत्र हाथ में लेकर मंत्रीजी के सामने पहुंच रहा था। वह अधिकारी मंत्रीजी को उसे सौंपता और वह उसमें अपना हाथ लगाकर उन्हें ही देकर सम्मानित कर देते थे। आज के आधुनिक व तकनीकी संसाधनों के इस दौर में यह दृश्य वीडियो के साथ कैमरों में कैद हो गया जो काफी वायरल हो रहा है।
Leave a Reply