उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को सुबह एक महिला का अन्न क्षेत्र की एक मशीन में दुपट्टा फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महिला के परिवारजन को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
बताया जाता है कि सुबह महाकाल मंदिर की एक आउट सोर्स कंपनी की महिला कर्मचारी रजनी खत्री काम कर रही थी। अन्नक्षेत्र की एक मशीन में उसका दुपट्टा चला गया और फंस गया। इससे महिला को चोट आई तो उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि सुश्री रजनी खत्री के परिवार को मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।
Leave a Reply