मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में दीपावली के पूर्व हाथियों की मौतों का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब एक टाइगर घायल हालत में कैमरे में कैद हुआ है। टाइगर कैसे घायल हुआ, यह कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन उसको लेकर वन विभाग चिंतित है। पढ़िये रिपोर्ट।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क की खतौली रेंज में पांच साल का टाइगर लंगड़ाते हुए कैमरे में कैद हुआ है। टाइगर भीम ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क की खतौरी रेंज को अपना टेरिटरी बना लिया था लेकिन कैमरे में उसके लंगड़ाते हुए वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग में चिंता है। भीम की यह स्थिति कैसे हुई, यह कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है। मगर यह आशंका जताई जा रही है कि टाइगर भीम और दूसरे किसी टाइगर या जंगली जानवरी की आपसी लड़ाई में भीम को चोट लगी है। जख्म वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन भीम के लंगड़ाने से यह अंदाज लगाया जा रहा है कि उसे ज्यादा चोट लगी है।
रेस्क्यू कर इलाज करने की संभावना
यह ज्ञात हुआ है कि वन विभाग द्वारा टाइगर भीम की चोट का पता लगाने के लिए उसका रेस्क्यू किया जाएगा। बताया जाता है कि संभवतः मंगलवार को भीम का रेस्क्यू किया जाएगा और उसकी चोट को देखकर तुरंत इलाज किया जाएगा। हालांकि इस बारे में वन विभाग द्वारा अधिकृत रूप से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। गौरतलब है कि पिछले महीने दीपावली के पहले बांधवगढ़ नेशनल पार्क में ही हाथियों की मौत की घटनाएं हुई थीं जिनमें एक के बाद एक 11 हाथियों की मौत हो गई थी।
Leave a Reply