साउथ के हीरो अल्लू अर्जुन की सुपर हिट फिल्म पुष्पा के बाद पुष्पा टू ने बड़े पर्दे के अच्छे दिनों की वापसी का रास्ता दिखाया है। पुष्पा टू के रिलीज होने के पहले उसका ट्रेलर लांचिंग कार्यक्रम में बिहार के पटना में लोगों ने जिस कदर उत्साह दिखाया, वह अब तक किसी भी फिल्म के ट्रेलर लांचिंग में नहीं दिखा है। देखिये ट्रेलर लांचिंग की तस्वीरें और पढ़िये रिपोर्ट।
साउथ फिल्मी दुनिया के हीरो अल्लू अर्जुन और रसिका मंदाना की पुष्पा फिल्म के बाद पुष्पा टू आ रही है जिसका ट्रेलर बिहार के पटना के गांधी मैदान में बड़ा कार्यक्रम हुआ। हालांकि आयोजकों को भी यह उम्मीद नहीं रही होगी कि पुष्पा टू के ट्रेलर के लांचिंग कार्यक्रम में इतनी जबरदस्त भीड़ आएगी मगर जब पुष्पा टू के ट्रेलर लांच करने के लिए अल्लू अर्जुन व रसिका मंदाना पटना पहुंचे तो उन्हें देखने एयरपोर्ट पर ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गांधी मैदान के टॉवरों पर ट्रेलर देखने चढ़े लोग
फिर गांधी मैदान पर जब पुष्पा टू का ट्रेलर लांच करने अल्लू अर्जुन-रसिका मंदाना पहुंचे तो वहां उन्हें आयोजनस्थल तक पहुंचने के लिए हजारों की भीड़ के बीच से गुजरना पड़ा। ट्रेलर लांचिंग को देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ मैदान पर ही नहीं वहां बने टॉवरों पर भी बैठकर कार्यक्रम को देखते नजर आए। हालात यह बन गए कि पुलिस को कार्यक्रम में भीड़ को नियंत्रित करने में पसीना छूट गया। कई बार लोगों को समझाइश देते हुए पुलिस अधिकारी दिखाई दिए तो जवानों ने जमीन पर लाठियां पटककर लोगों को नियंत्रित करने की कोशिशें भी कीं।
Leave a Reply