देश के पुराने और प्रतिष्ठित रुड़की आईआईटी के एक हॉस्टल की मेस में छात्रों के खाने में चूहा निकलने के बाद मेस में आए दिन खाने में प्लास्टिक, इल्ली, कीड़े निकलने की शिकायतों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खाने में चूहा निकलने की घटना के बाद मेस के खाने में निकलने वाले कीड़े, इल्ली, प्लास्टिस और गुरुवार को निकले चूहे की वीडयो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। गुरुवार को छात्रों ने मेस में खाना नहीं खाया और भूखे-प्सासे रहे। पढ़िये रिपोर्ट।
उत्तराखंड में देश का पुराना व प्रतिष्ठित रुड़की आईआईटी है जिसकी एक हॉस्टल राधा-कृष्ण भवन की मेस के खराब खाने-पीने के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। खबरसबकी तक भी यह वायरल वीडियो और फोटो आए हैं जिनमें रुड़की आईआईटी के राधा कृष्ण भवन की मेस में छात्रों को दिए जा रहे खाने-पीने के सामने की निम्नस्तरीय क्वालिटी की तस्वीर दिखाई दे रही है।
दाल में चूहे तैरता मिला
राधा कृष्ण भवन की मेस में गुरुवार को जब छात्रों को खाना दिया जा रहा था तो उसकी दाल में चूहे तैरते हुए दिखाई दिए। इन्हें एक बर्तन से बाहर निकाला गया तो वे जिंदा थे। बताया जा रहा है कि इसी दाल को स्प्राउड्स के रूप में सुबह छात्रों को नाश्ते के समय दिया गया था। दाल में चूहा देखकर छात्रों ने हॉस्टल में हंगामा कर दिया और खाना नहीं खाया। चूहे के दाल में निकलने के वीडियो और फोटो खींचकर छात्रों ने बनाकर वायरल कर दिए।
चूहे वाली दाल दिए जाने के बाद पूर्व की शिकायतें भी सामने आईं
गुरुवार को दाल में चूहा मिलने के बाद मेस में पूर्व की शिकायतें भी वायरल होने लगीं। मेस में खाने में दिए जाने वाले चावल में मक्खी-छोटे छोटे कीड़े निकलने, अक्सर प्लास्टिक के टुकड़े निकलने, खराब सब्जियों में इल्लियां होने के बाद उन्हें बनाये जाने की बातें सामने आईं। छात्रों ने तमाम घटनाओं के बाद भी साफ सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिए जाने से संस्थान की छवि खराब होने की बातें कहीं। आईआईटी में हंगामे की खबरें डिजिटल मीडिया पर भी जमकर दिखाई गई हैं मगर इसके बाद भी संस्थान ने इसकी सफाई तक नहीं दी है।
Leave a Reply