मुंबई जाने वाली रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। छह अक्टूबर के बाद अगले आदेश तक के लिए ट्रेन को निरस्त किया गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
त्योहरों को ध्यान में रखकर रेलवे ने कई स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई थीं लेकिन रीवा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने फिलहाल बंद कर दिया है। छह अक्टूबर से यह ट्रेन अभी नहीं चलेगी और उसे अगले आदेश तक के लिए रेलवे ने निरस्त कर दिया है। रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मंडल से गुजरने वाली इस स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारण से निरस्त करने बताया है। अब इस विशेष ट्रेन की गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से छह अक्टूबर तो गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन सीएसएमटी से सात अक्टूबर से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
Leave a Reply