राजौरा के घर मायूसी के बाद खुशी की खबर, CS नहीं बने मगर पत्नी PCCF बन गईं

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर 1989 बैच के अऩुराग जैन की पदस्थापना के आदेश जारी होने के बाद भोपाल के चार इमली के राजेश राजौरा के बंगले पर मायूसी का माहौल छा गया था लेकिन इसी बीच राज्य शासन ने उनके घर में खुशखबरी भी पहुंचाई है। राजौरा की आईएफएस अधिकारी पत्नी समिता राजौरा को पीसीसीएफ बना दिया गया है। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर कुछ महीने से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी और इस पद की दौड़ में 1990 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश राजौरा भी शामिल थे। उनके नाम को 30 सितंबर की दोपहर तक सोशल मीडिया पर आगे बताया जाता रहा था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में तो उनकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक कार्यक्रम में गुलदस्ता भेंट करते हुए तस्वीर जब शेयर की गई तो यह अफवाह और तेजी से चली। मुख्यमंत्री यादव प्रदेश से बाहर थे तो इस पद की खबरों को लेकर सोशल मीडिया में कयासबाजी लगाई जाती रही जिसमें राजौरा के नाम को आगे बताए जाने से उनके यहां खुशी का माहौल दिखता रहा। मगर दोपहर में एक सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप पर मुख्यमंत्री की पसंद अनुराग जैन को बताकर पोस्ट हुई तो मीडिया जगत से यह सूचना तेजी से फैली और राजौरा के यहां खुशी का माहौल छंट गया।
पीसीसीएफ बनने की खबर से राजौरा के घर खुशखबरी
सोमवार को मुख्य सचिव की पदस्थापना के बादल छंटने से राजौरा के घर में जो मायूसी का माहौल था, मंगलवार को राज्य शासन के एक आदेश से कुछ हद तक खुशी में बदल गया। राजौरा की पत्नी और आईएफएस अधिकारी 1992 बैच की समिता राजौरा को एपीसीसीएफ से पदोन्नत पीसीसीएफ बनाने के आदेश जारी हुई। समिता को एचआरडी में पदस्थ किया गया। इस शाखा से शुभरंजन सेन को पीसीसीएफ वितरण बजट शाखा में पदस्थ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today