मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ की वार्षिक आमसभा में सहकारिता आंदोलन की सफलता के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत की बात कही गई। मार्कफेड की इस वार्षिक बैठक में विगत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी गई तो अगले साल की कार्ययोजना के बारे में बताया गया। पढ़िये रिपोर्ट।
अपेक्स बैंक के सभागार में मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ उपार्जन, निर्माण कार्य, फर्टीलाईजर आदि के पालन प्रतिवेदन एवं नव वर्ष 2024-25 के लिये उपरोक्त सभी कार्यां के लिये बजट अनुमोदन कराने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रशासक विपणन संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी जिसमें चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी द्वारा प्रदेश की विपणन सहकारी समितियों को सशक्त बनाने हेतु अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए।
पदाधिकारियों के बीच समन्वय बनाने की जरूरत
द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता आंदोलन को सफल बनाने हेतु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर सहयोग करना होगा। ताकि सहकारिता के क्षेत्र को सशक्त एवं प्रभावी बनाया जा सके। बैठक में प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, प्रबंध संचालक आलोक सिंह, सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक मनोज कुमार सरयाम, विपणन संघ के सचिव यतीश त्रिपाठी की भी उपस्थिति रही। प्रदेश की विपणन सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की भी उपस्थित रही बैठक में सेवढा(दतिया) से मुमताज खान, नाफेड संचालक रघुवीर सिंह रघुवंशी उज्जैन से राजेश व्यास, मुरैना से राकेश मिश्रा, प्रतिनिधि बनवारी लाल शुक्ला, शाजापुर से वीरेंद्र सिंह, भोपाल से अनंत मिश्रा, नीमच से कैलाश भाटी, शिवपुरी से अरविंद सिंह तोमर एवं प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply