राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव भी मौजूद थे.
राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री डाॅ. शपथ ग्रहण के बाद यादव ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश का अभिनंदन एवं अभिनंदन किया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने की। उन्होंने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना पढ़ी।
शपथ ग्रहण समारोह में खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय दुबे, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री मुकेश चंद गुप्ता, जबलपुर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री मनोज श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश और दिल्ली उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश, जिला न्यायाधीश न्यायालय भोपाल, बार एसोसिएशन के सदस्य, विभिन्न आयोगों के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, विधायी कार्य एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply