मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की तीन फाइनलिस्ट की सूची में स्थान पाया है। इसकी सूचना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्वयं दी है और प्रदेश वासियों को बधाई दी है।
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1836760091212521498
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि आज सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की ‘नवाचार श्रेणी’ में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी जगह बनाएगा। सीएम ने कहा कि वे स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्कूल शिक्षा की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु इस प्रकार की दूरदर्शी पहलों को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है।
Leave a Reply