रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड का फर्जी सतर्कता निरीक्षक पकड़ाया, RPF ने FIR दर्ज की

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड का फर्जी सतर्कता निरीक्षक को पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के टिकट निरीक्षक दल ने पकड़ा। यह वीआईपी लांज खुलवाकर चाय-नाश्ता और भोजन करना चाह रहा था कि तभी रेलवे के टिकट निरीक्षक दल ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की और फिर आरपीएफ को सौंपा। पढ़िये रिपोर्ट।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट निरीक्षक दल की सतर्कता ने एक फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह व्यक्ति खुद को रेलवे बोर्ड का निरीक्षक बताकर VIP सुविधाओं का लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टिकट निरीक्षक दल की चौकस नजरों और सूझबूझ से उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
ऐसे संदेह हुआ
अपने आपको रेलवे बोर्ड का सतर्कता निरीक्षण बताने वाले इस व्यक्ति को संदेह तब हुआ जब उसने मुख्य टिकट निरीक्षण कार्यालय पहुंच और दावा किया कि वह रेलवे बोर्ड का सतर्कता निरीक्षक है। उसने कहा कि उसे ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद में एक गुप्त अभियान के लिए जाना है और तब तक उसके लिए VIP लॉज खोला जाए। VIP लॉज में ठहरने के बाद, इस व्यक्ति ने सुविधाओं जैसे चाय, नाश्ता और भोजन की मांग की।
मोबाइल से फोटो लेकर रेलवे बोर्ड सतर्कता विभाग से पूछने पर पर्दाफाश
मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी एवं टिकट निरीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। उन्होंने उनसे मोबाइल नम्बर माँगा तो उन्होंने कॉन्फ़िडेंसल टूर का हवाला देकर मोबाइल देने से मना किया। उन्होंने उसका नाम पूछा, चुपके से उसकी तस्वीर ली और रेलवे बोर्ड सतर्कता विभाग तथा रेलवे केंद्रीय टिकट निरीक्षण टीम से इस व्यक्ति की सत्यता की पुष्टि के लिए संपर्क किया। दोनों जगह से पुष्टि हो गई कि यह व्यक्ति सतर्कता विभाग का हिस्सा नहीं है।
आरपीएफ को सौंपकर एफआईआर दर्ज
तत्काल, मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी ने स्टेशन प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी। आरपीएफ़ सब इंस्पेक्टर योगेंत्र सिंह सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन तिवारी को बुलाकर कड़ी पूछताछ करवाई जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today