रेलवे द्वारा त्योहार को देखते हुए दानापुर और सिकंदरबाद के बीच 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी जो 11-11 ट्रिप लगाएंगी। ये विशेष ट्रेनें मध्य प्रदेश के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी से होकर गुजरेगी। पढ़िये रिपोर्ट।
रेल प्रशासन द्वारा द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए दानापुर-सिकन्दराबाद-दानापुर के मध्य 11-11 ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 03225 दानापुर -सिकन्दराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर स्टेशन से रात आठ बजकर 50 मिनिट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 13.30 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह चार बजकर 40 मिनिट पर सिकन्दराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03226 सिकन्दराबाद – दानापुर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन रात को एक बजकर दस मिनिट पर इटारसी पहुँचेगी। दस मिनिट के स्टापेज के बाद प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम को सात बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
विशेष ट्रेन के कोच कंपोजीशन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे। ट्रेन के हाल्ट में दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली एवं खन्द्रावली स्टेशन रहेंगे।
Leave a Reply