त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने दक्षिण और उत्तर भारत के लोगों के लिए एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है जोृ गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर के बीच चलेगी। सात सितंबर से एक दिसंबर तक यह ट्रेन दोनों तरफ 13-13 ट्रिप लगाएगी। पढ़िये रिपोर्ट।
गोरखपुर-मेहबूबनगर-गोरखपुर के बीच चलने वाली विशेष साप्ताहिक ट्रेन भोपाल रेल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन से होकर भी गुजरेगी। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर के मध्य 13-13 ट्रिप लगाने वाली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसका भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट होगा।
गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर से मेहबूबनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सात सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह साढ़े आठ बजे प्रस्थान कर रात 11 बजकर दस मिनिट पर भोपाल और अगले दिन पौने एक बजे इटारसी पहुंचेगी। इस मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम को सात बजकर 15 मिनिट पर मेहबूबनगर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05304 मेहबूबनगर से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आठ सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को मेहबूबनगर स्टेशन से रात दस बजकर दस मिनिट पर प्रस्थान कर, अगले दिन शाम चार बजकर दस मिनिट पर इटारसी और शाम को छह बजे भोपाल आएगी। इसके अलावा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर सवा एक बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन का कोच कंपोजीशन 14 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, तीन शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, एक एसएलआर एवं एक जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच का है। गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भोपाल, इटारसी जंक्शन, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज़नगर, बेलमपल्ली, रामगुंडम, काजीपेट जंक्शन, मलकाजगिरी, काचिगुड़ा, उमदानगर, शादनगर एवं जडचेरला स्टेशनों पर रुकेगी।
Leave a Reply