मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय पुलिस सेवा के विशेष पुलिस महानिदेशक पद से सुषमा सिंह के रिटायरमेंट की वजह से शुक्रवार को 1991 बैच की प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव का प्रमोशन हो गया। इसी महीने रिटायर होने वाले राजेश गुप्ता को विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर प्रमोशन मिलने की संभावना कम हो गई है क्योंकि स्पेशल डीजी के पद अब रिक्त नहीं हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय सेवा के सर्वोच्च पद पुलिस महानिदेशक और उसके समकक्ष के विशेष पुलिस महानिदेशक पदों तक नहीं पहुंचने वाले सीधी भर्ती के आईपीएस अधिकारियों की संख्या कम होती है लेकिन इस साल दो ऐसे अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से ही रिटायर हो गए जिनके लिए राज्य शासन ने स्पेशल डीजी के अतिरिक्त पदों की मांग नहीं की। 1992 बैच के राजेश गुप्ता का रिटायरमेंट इसी महीने होना है लेकिन 1989 बैच की महिला आईपीएस सुषमा सिंह के रिटायरमेंट के बाद शुक्रवार को 1991 बैच की प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव का आदेश ही जारी हुआ है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि अब राजेश गुप्ता को स्पेशल डीजी की जगह अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में रिटायरमेंट हो जाएगा।
अब नवंबर में ही बनेगी स्पेशल डीजी की संभावना
डीजी या स्पेशल डीजी के सभी पद भरे हुए हैं और अतिरिक्त पद की मांग अभी तक नहीं की गई है। डीजी या स्पेशल डीजी का एक पद पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के नवंबर में रिटायरमेंट के समय ही रिक्त होगा और उस पद के 1991 बैच के योगेश मुदगल कतार में हैं। राजेश गुप्ता 1992 बैच के हैं और उनके स्पेशल डीजी बनने की संभावना तब बनती जब दो अतिरिक्त पद मांग की जाती। गौरतलब कि इस साल 1990 बैच के बीबी शर्मा का रिटायरमेंट भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के तौर पर ही हुआ था। बीबी शर्मा का अप्रैल में रिटायरमेंट हुआ था।
Leave a Reply