भिंड जिले में कुंवारी नदी में तेज बारिश की वजह से आई बाढ़ में कुछ ग्रामीण और मवेशी फंस गए थे जिन्हें बचाने के लिए SDERF के जवान नदी में उतरे और कई लोगों को बचाया. मगर इस दौरान एक ग्रामीण तेज बहाव में बह गया जिसे बचाने की कोशिश में दो SDERF के जवान पानी में बह गए. घटना पर एक ग्रामीण और दो जवानों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दो कि व्यक्त करते हुए SDERF के जवानों के परिवार जनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड जिले के अंतर्गत कुंवारी नदी में ग्रामीणों एवं एक गाय को बचाने के प्रयास में एक ग्रामीण नागरिक और एसडीईआरएफ के दो जवानों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजन को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भिंड जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की सहायता के निर्देश दिए हैं।
सहायता राशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देश पर दिवंगत जवान श्री प्रवीण कुशवाहा और श्री हरदास चौहान के परिवार को 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि एवं घटना में दिवंगत ग्रामीण नागरिक श्री विजय कुशवाह के परिवार को 5 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को कुंवारी नदी में ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू के दौरान दुर्भाग्यवश नाव पलटने से एसडीईआरएफ और होमगार्ड का एक-एक जवान और एक ग्रामीण की तेज बहाव में बह जाने से मृत्यु हो गई।
Leave a Reply