महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ,छतरपुर में संघ लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन से आईएएस चुने गए कुलदीप पटेल का एक मोटिवेशनल व्याख्यान 12 अगस्त को आयोजित किया गया। कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी की अध्यक्षता में जेसी बोस सभागार में आयोजित इस खास छात्र हितैषी व्याख्यान में कुलदीप पटेल अपनी कड़ी मेहनत और सफलता की बातों के आईएएस जैसी देश के सबसे महत्वपूर्ण यूपीएससी एग्जाम क्रेक कर बड़ा अफसर बनने के टिप्स देंगे।
मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि छतरपुर जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र गौरिहार से सटे ग्राम राजौरा के एक किसान परिवार के होनहार बेटे कुलदीप पटेल तमाम समस्याओं को शिकस्त देकर पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा में 181वीं रेंक पाकर आईएएस चयनित हुए हैं।श्री कुलदीप पटेल के पिता मूलतःकिसान हैं। कुलदीप ने अपनी कक्षा 8 वीं तक की शिक्षा चंदला से प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने 9 वीं से 12वीं तक की शिक्षा छतरपुर में प्राप्त की।इसके बाद प्रारंभ से ही पढ़ाई में तेज कुलदीप ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से स्नातक उपाधि प्राप्त की। स्नातक करते हुए ही दिल्ली में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी हेतु कोचिंग की,जिसमें उन्होंने बेमिसाल समय प्रबंधन करते हुए कठोर परिश्रम किया।फलस्वरूप उन्हें पहले ही प्रयास में ये सर्वोच्च सफलता प्राप्त हुई।
श्री कुलदीप पटेल को पढ़ाने में उनके शिक्षक ताऊ राजेन्द्र पटेल का खास योगदान रहा। सुविधाविहीन ग्रामीण क्षेत्र राजौरा के रहने वाले कुलदीप ने अपनी स्वर्णिम सफलता से ये साबित कर दिया कि सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं रहती, बस एक दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत सफलता का मार्ग प्रशस्त करती जाती है।अपने इसी जुनून के कारण वे आज युवाओं के रोल मॉडल बन गए हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डा.सीएल प्रजापति ने छात्र छात्राओं से इस महत्वपूर्ण मोटिवेशनल व्याख्यान का लाभ लेने हेतु अधिकतम संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आव्हान किया है।
Leave a Reply