-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
अब रामनिवास रावत होंगे वन मंत्री, नागर सिंह चौहान का कद घटा, सिंधिया-शिवराज पर निशाना

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग दिया गया है। अब तक यह विभाग आदिवासी विधायक नागर सिंह चौहान के पास था जिनका कद कम करते हुए उन्हें अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव के दौरान मुरैना सीट पर भाजपा को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने ऐनवक्त पर साथ देकर विजय में अहम भूमिका निभाई थी। रामनिवास रावत को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी में लाने के लिए विशेष प्रयास किए थे। यही वजह रही कि कांग्रेस की मजबूत स्थिति रावत के भाजपा से हाथ मिलने के बाद कमजोर हो गई और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ से जीत फिसल गई। हालांकि रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव और उसके काफी समय बाद तक कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था। मगर विधानसभा अध्यक्ष तोमर व भाजपा संगठन के वादे के मुताबिक उन्हें विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट मंत्री बना दिया।
बड़े विभाग की जिम्मेदारी से कद और बढ़ा
रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद रविवार को मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे की राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई। इसमें वन मंत्री नागर सिंह चौहान अकेले प्रभावित हुए जिन्हें अब केवल अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके विभागों को रामनिवास रावत को सौंप दिया गया है।
एक तीर से दो निशाने
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि रामनिवास रावत को बड़े विभाग की जिम्मेदारी देकर दो निशाने लगाए गए हैं। पहला निशाना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर है तो दूसरा शिवराज सिंह चौहान पर लगा है। सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद रामनिवास रावत कांग्रेस में ही रहे थे और कांग्रेस में रहकर उन्होंने सिंधिया के खिलाफ कई बयान भी दिए थे।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply