रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों से सीएम मोहन यादव का वन-टू-वन संवाद

मध्य प्रदेश में निवेश को आमंत्रित करने के लिए जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों के साथ वन टू वन संवाद किया। प्रदेश में संतुलित और समतापूर्ण विकास की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए सीएम के यह प्रयास हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार औद्योगिक गतिविधियों की दिशा में आने वाली सभी प्रक्रियाओं को सरल करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है। निवेश करने वालों के लिए प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक भी उपलब्ध है। निवेशक और उद्यमी भरोसे के साथ निवेश करें, सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। पढ़िये रिपोर्ट।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वन-टू-वन वार्ता के क्रम में वोल्वो आयशर समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अग्रवाल से प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर के विस्तार हाइडेलबरग सीमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जॉयदीप मुखर्जी से प्रदेश में सीमेंट इकाइयों के संचालन तथा विस्तार के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैद्यनाथ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव शर्मा और स्वराज शूंटिंग्स के अध्यक्ष शब्बीर खान से चर्चा की।
ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार की पर्याप्त संभावना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और गतिविधियों के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में लोहिया एनर्जी के नितेश लोहिया, रमणीक पावर एंड एलॉयज के हर्ष त्रिवेदी वायजैक बायोफ्यूल्स के अतुल वैद्य से वन-टू-वन संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कृषि तथा संबंधित गतिविधियों और खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना और विस्तार के संबंध में सहवाग एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के श्री रजनीकांत राय तथा ए.वी.जे.एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिनव सिंघल ने चर्चा की।
कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता पर पर विशेष ध्यान
वन-टू-वन चर्चा में युवाओं के लिए कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता संवर्धन संबंधी गतिविधियों के संचालन की प्रदेश में संभावनाओं के बारे में डिक्की के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद कांबले से भी बातचीत हुई।
डाटा सेंटर संचालन के संबंध में आया प्रस्ताव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सम्मुख सूचना के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार के बारे में नेटलिंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुराग श्रीवास्तव ने अपने प्रस्ताव रखे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में डाटा सेंटर संचालक की संभावनाओं के संबंध में सीटीआरएलएस के बिजनेस हेड विक्रम कुमार मल्लावरपु से भी चर्चा की।
डिफेंस सेक्टर में गतिविधियों के विस्तार के लिए हुई चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से ताइवान के ताईपेइ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रबंधक विन लिन, नागार्जुन सीमेंट लिमिटेड के बी साई राम तथा खनिज उत्खनन के संबंध में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड के अब्दुल्ला ने चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में डिफेंस सेक्टर के विस्तार के बारे में एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष राजेश चौधरी से विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रतिभा सिंटेक्स के श्री श्रेयस्कर चौधरी ,जिओमीन इंडस्ट्रीज के चरणदीप सिंह ने भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today