मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक सरकारी डॉक्टर ने पुलिस के सिपाही के साथ बदतमीजी करते हुए टीआई को थर्ड क्लास कहा। डॉक्टर ने कहा कि वह शौकिया नौकरी कर रहा है और नौकरी को जूते की नोंक पर रखता है। कलेक्टर को शिकायत करना है तो कर दे। पढ़िये रिपोर्ट।
मामला बुरहानपुर के सरकारी अस्पताल में डॉ. रघुवीर सिंह ड्यूटी पर थे और उनके पास शहपुर थाने का सिपाही एमएलसी लेकर पहुंचा था। उन्हें एमएलसी में केवल चोट है या नहीं यह लिखना था लेकिन सिपाही करीब दो दो घंटे तक बैठा रहा। डॉक्टर रघुवीर सिंह को उसने एमएलसी के लिए कहा तो वे गर्म हो गए और सिपाही ने कलेक्टर को शिकायत करने का कह दिया तो वे और नाराज हो गए। डॉ. रघुवीर सिंह ने उसे कहा कि वह अब बिलकुल नहीं करेंगे। वे शौक के लिए नौकरी कर रहे हैं।नीचे की ओर इशारा करते हुए जूते की नोक पर नौकरी को रखते हैं। कहीं बैठकर वह इससे ज्यादा कमा लेंगे। पुलिस वाले नहीं हैं कि वे कुछ और नहीं कर पाएंगे। सिपाही से कहा कि टीआई से बात करा तो उसने फिर टोका और टीआई को जी लगाकर बात करने को कह दिया। इसके बाद उनका पारा और सातवें आसमान पर चढ़ गया और कहा कि तेरा टीआई थर्ड क्लास है और वे सेकंड क्लास ऑफिसर हैं। टीआई ने रिपोर्ट बनाई, एसपी को भेजी शहपुर थाने के टीआई अखिलेश मिश्रा ने खबरसबकी से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर का व्यवहार काफी खराब था और उन्होंने पूरी रिपोर्ट बना ली है। पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज रहे हैं। वहीं, एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने खबरसबकी से कहा कि वे इस मामले को देखते हैं। अभी उनके पास वायरल वीडियो नहीं आया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षण, अकादमियों और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों के माध्यम से राज्य को एक उभरते खेल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार - 21/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के स्थापना दिवस की राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेघालय भारत का गौरव है। यह राज्य पर्वतमाला - 21/01/2026
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन नेकलेक्टर्स से कहा है कि वे जिलों में सरकार के प्रतिनिधि है और शासन की प्रत्येक योजना और कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सभी विभागों के अमले के साथ लीडर की भूमिका निभाक - 21/01/2026
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिये है कि वे अवैध खनिज कारोबार सहित समाज विरोधी अन्य गतिविधियों को सख्ती से रोके और ऐसी कार्रवाई करें जिस - 21/01/2026
Leave a Reply