मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक सरकारी डॉक्टर ने पुलिस के सिपाही के साथ बदतमीजी करते हुए टीआई को थर्ड क्लास कहा। डॉक्टर ने कहा कि वह शौकिया नौकरी कर रहा है और नौकरी को जूते की नोंक पर रखता है। कलेक्टर को शिकायत करना है तो कर दे। पढ़िये रिपोर्ट।
मामला बुरहानपुर के सरकारी अस्पताल में डॉ. रघुवीर सिंह ड्यूटी पर थे और उनके पास शहपुर थाने का सिपाही एमएलसी लेकर पहुंचा था। उन्हें एमएलसी में केवल चोट है या नहीं यह लिखना था लेकिन सिपाही करीब दो दो घंटे तक बैठा रहा। डॉक्टर रघुवीर सिंह को उसने एमएलसी के लिए कहा तो वे गर्म हो गए और सिपाही ने कलेक्टर को शिकायत करने का कह दिया तो वे और नाराज हो गए। डॉ. रघुवीर सिंह ने उसे कहा कि वह अब बिलकुल नहीं करेंगे। वे शौक के लिए नौकरी कर रहे हैं।नीचे की ओर इशारा करते हुए जूते की नोक पर नौकरी को रखते हैं। कहीं बैठकर वह इससे ज्यादा कमा लेंगे। पुलिस वाले नहीं हैं कि वे कुछ और नहीं कर पाएंगे। सिपाही से कहा कि टीआई से बात करा तो उसने फिर टोका और टीआई को जी लगाकर बात करने को कह दिया। इसके बाद उनका पारा और सातवें आसमान पर चढ़ गया और कहा कि तेरा टीआई थर्ड क्लास है और वे सेकंड क्लास ऑफिसर हैं। टीआई ने रिपोर्ट बनाई, एसपी को भेजी शहपुर थाने के टीआई अखिलेश मिश्रा ने खबरसबकी से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर का व्यवहार काफी खराब था और उन्होंने पूरी रिपोर्ट बना ली है। पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज रहे हैं। वहीं, एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने खबरसबकी से कहा कि वे इस मामले को देखते हैं। अभी उनके पास वायरल वीडियो नहीं आया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply