इंजीनियरिंग के सरकारी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के करीब साढ़े 19 करोड़ रुपए के घोटाले में बैंक मैनेजर और दलित संघ के एक सदस्य की गिरफ्तारी हो गई है जबकि फरार तत्कालीन कुलपति व कुलसचिव की संपत्ति का ब्यौरा एकत्रित कर कुर्की कार्रवाई की दिशा में एक्शन शुरू कर दिया गया है। तत्कालीन कुलपति व कुलसचिव के लुकआउट नोटिस जारी हो चुके हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक महीने पहले करीब 19 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था जिसमें बैंक में जमा राशि का निजी खातों में ट्रांसफर कर राशि को निकाला गया था। इसको लेकर कुलसचिव मोहन सेन ने गांधीनगर पुलिस थाना में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई थी जिसकी प्रारंभिक जांच में तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन कुलसचिव राकेश सिंह राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, लाभार्थी मयंक कुमार व दलित संघ सोहागपुर के खिलाफ साक्ष्य पाए गए थे। मयंक की पिछले महीने गिरफ्तारी हो चुकी है और पिपरिया के बैंक के मैनेजर रामकुमार रघुवंशी व दलित संघ सोहागपुर के सुनील कुमार रघुवंशी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इन्हें अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply