मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बची हुई तीन सीटों के प्रत्याशियों का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को ऐलान कर प्रदेश के सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद अब भाजपा वहां निर्विरोध चुनाव कराने की तैयारी में है जिसके संकेत एक निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा नेताओं द्वारा साम दाम दंड भेद से नाम वापस लेने का दबाव बनाए जाने की घटना है। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ग्वालियर, मुरैना और खंडवा सीटों के प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही चुनावी मैदान पूरी तरह से सज चुका है। हालांकि खजुराहो सीट पर भाजपा को खुला मैदान मिल गया क्योंकि यहां से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पर्चा निरस्त हो गया है। कांग्रेस ने शनिवार को ग्वालियर से प्रवीण पाठक को प्रत्याशी एनाउंस किया जो पूर्व विधायक हैं और युवा हैं। वहीं, मुरैना सीट विधायक सतीश सिकरवार भाई और महापौर ग्वालियर शोभा सिकरवार के देवर सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा खंडवा सीट पर नरेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को पार्टी प्रत्याशी बनाना चाह रही थी।
अब 28 सीट पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
मध्य प्रदेश में अब 29 में से 28 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन वाली खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की कार्रवाई को सपा और कांग्रेस ने गलत बताया है। मगर नामांकन पर्चा निरस्त होने से अब प्रदेश की 28 सीटों पर ही भाजपा को विपक्षी दल से बची है और खजुराहो से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा के सामने सभी निर्दलीय प्रत्याशी बचे हैं जिनमें से एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरबी प्रजापति ने भाजपा पर नाम वापसी के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में अपने मोबाइल पर आए कॉल के साथ शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापितउच्चतम मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए, उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सुशासन दिव - 24/12/2025
वीर बाल दिवस का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे भारत मण्डपम नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में महिला ए - 24/12/2025
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा अंतर्गत हर - 24/12/2025
मध्यप्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली की मांग का नया रिकार्ड 24 दिसंबर को प्रात: 10.43 बजे उस समय बना जब विद्युत की शीर्ष मांग साढे 19 हजार मेगावाट के आंकड़े को पार करती हुई आज तक के शीर्ष शि - 24/12/2025
Leave a Reply