लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और मध्य प्रदेश कांग्रेस छोड़कर जाने वालों का क्रम थम नहीं रहा है मगर इसके बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने मीडिया विभाग में बड़ा परिवर्तन किया है। विभाग के अध्यक्ष को बदल दिया है तो मीडिया सलाहकार के रूप में भी नई नियुक्ति कर दी है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में अध्य़क्ष पद पर जीतू पटवारी की नियुक्ति के तीन महीने बाद अब परिवर्तन किए जा रहे हैं। मीडिया विभाग में सबसे पहला बदलाव किया गया है जिसके अध्यक्ष जीतू पटवारी कमलनाथ के कार्यकाल में रह चुके हैं। उनके स्थान पर केके मिश्रा को विभाग अध्यक्ष बनाया गया था जिन्हें जीतू पटवारी ने हटाकर पूर्व मंत्री मुकेश नायक को यह जिम्मेदारी दी है। नायक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पटवारी ने मिश्रा को हटाकर अपने मीडिया सलाहकार की भूमिका में रखा है जो कमलनाथ के कार्यकाल में भाजपा में पहुंच चुके नरेंद्र सलूजा और फिर पीयूष बबेले निभा चुके हैं।
मीडिया विभाग की टीम में कई नए नाम
मध्य प्रदेश कांग्रेस की जीतू पटवारी मीडिया विभगा की टीम में मुख्य प्रवक्ता के रूप में अधिकांश नए चेहरों को जगह दी गई है जिनमें राज्य प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़कर कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाले निशा बांगरे भी शामिल हैं। इसी तरह टीकमगढ़ जिले से टिकट मांग रही रोशनी यादव को भी मीडिया टीम में मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। मुख्य प्रवक्ता में पुराने चेहरों में उपाध्यक्ष रहे भूपेंद्र गुप्ता, अब्बास हफीज, मृणाल पंत ही हैं तो नए चेहरों में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, कुनाण चौधरी, विपिन वानखेड़े, विनय सक्सेना को भी जगह दी गई है। मीडिया विभाग के पुराने चेहरों रवि सक्सेना, जितेंद्र मिश्रा, मिथुन अहिरवार, रवि वर्मा, आरपी सिंह, स्वदेश शर्मा, संगीता शर्मा, अवनीश बुंदेला, योगेश यादव, विवेक त्रिपाठी, अपराजिता पांडे, संतोष गौतम, आनंद जाट, अभिनव बरोलिया को प्रवक्ता के रूप में जगह मिली है तो पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, बैजनाथ कुशवाह व विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी रही रीना बौरासी को भी प्रवक्ता बनाया गया है। इनके अलावा अमित शर्मा, राम पांडेय, फरहाना खान, राजकुमार केलू उपाध्याय, स्पर्श चौधरी, अवनी बंसल भी प्रवक्ता बनाई गई हैं।
Leave a Reply