गुना जिले की चांचौड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में कपिलधारा योजना के एक हितग्राही किसान को कुएं की राशि स्वीकृत होने के बाद भी नहीं मिली और जब उसने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्रकरण में पूछताछ की तो जनपद सीईओ ने उसे बंधक बनाकर बेल्ट से पीटा। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मंत्रालय से उसे निलंबित करके एक्शन लिया गया। पढ़िये रिपोर्ट।
चाचौड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में भगवत मीणा नाम के एक किसान ने कपिलधारा योजना के तहत कुएं का आवेदन दिया था जिसमें उसका प्रकरण स्वीकृत हो गया था। मगर भगवत मीणा को सरकारी योजना में स्वीकृति अब तक नहीं मिली और रिकॉर्ड में उसे देना बता दिया गया है। इस मामले में उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी जिसकी जानकारी लेने वह 28 फरवरी को जनपद चाचौड़ा के सीईओ कार्यालय पहुंचा था। वहां उसने सीईओ गगन बाजपेयी को अपनी शिकायत के बारे में बताया और उनसे उसके बारे में जानकारी चाही थी।
सीईओ कमीज पकड़कर कार्यालय में ले गए
भगवत मीणा के सीईओ बाजपेयी अपने कार्यालय में घसीटते हुए ले गए। उनके साथ अन्य स्टाफ भी था। उसे धमकाते हुए वे कार्यालय के एक कमरे में ले गए और वहां भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। भगवत मीणा के साथ वे काफी देर तक कमरे में रहे और शोर होता रहा। इसके बाद करीब आधा घंटे तक भगवत मीणा को कमरे में बंद रखा गया। बाद में भगवत मीणा ने वीडियो बयान में अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया और कहा कि कमरे में सीईओ ने बेल्ट से पिटाई की।
भोपाल तक पहुंचा मामला, सीईओ निलंबित
जनपद सीईओ गगन बाजपेयी द्वारा कपिलधारा हितग्राही भगवत मीणा के साथ मारपीट का पूरा मामला भोपाल तक पहुंचा। यहां मंत्रालय ने बाजपेयी के खिलाफ शुक्रवार को एक्शन लेते हुए निलंबन आदेश जारी किया और उनका निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला पंचायत अशोक नगर किया गया।
Leave a Reply