मध्य प्रदेश के गृह विभाग की अजीबोगरीब कार्यप्रणाली, एक जिले में एक दिन में दो-दो एसपी बनाए
Monday, 19 February 2024 11:23 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार में गृह विभाग की अजीबोगरीब कार्यप्रणाली सामने आ रही है। एक दिन में एक जिले को दो-दो एसपी बना दिए गए हैं। इसके पहले वह 50 दिन पहले प्रमोशन करके भूल चुका है कि कुछ जिलों में एसपी की भूमिका में काम कर रहे आईपीएस अधिकारी डीआईजी हो चुके हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तीन आदेश निकाले जिसमें से दो अधिकारियों के लिए दो अलग-अलग आदेश निकाले गए और एक जोनल आईजी व चार जिलों के एसपी सहित दस अधिकारियों का एक अन्य तबादला आदेश निकाला गया। मजेदार बात यह रही कि दोनों आदेश में ही छिंदवाड़ा जिले के एसपी की पदस्थापना का मामला शामिल किया गया। छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा के सीबीआई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उनकी सेवाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपने के आदेश जारी किए गए तो उनके स्थान पर छिंदवाड़ा एसपी का अतिरिक्त प्रभार पुलिस मुख्यालय में सीआईडी में पदस्थ सहायक महानिरीक्षक को देने के लिए अलग से आदेश निकाला गया।
गृह विभाग ने इन आदेशों के साथ दस अधिकारियों की एक तबादला सूची जारी की और लिपिक से लेकर गृह विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी करने तक यह नहीं देखा कि उसमें भी छिंदवाड़ा एसपी के रूप में एक दूसरे अधिकारी का आदेश किया जा रहा है। दस अधिकारियों की तबादला सूची में छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री को बनाने के आदेश जारी हुए। सोमवार को छिंदवाड़ा में गृह विभाग ने संजय सिंह व मनीष खत्री को एसपी बना दिया। इनमें से किसी भी अधिकारी का आदेश निरस्त करने या प्रभार को किसी एक अधिकारी को देने की विभाग को याद नहीं रही।
प्रमोशन के बाद डीआईजी काम कर रहे एसपी का गौरतलब है कि गृह विभाग ने 1 जनवरी को आईपीएस के कई अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी किए थे और उनमें कई की नई पदस्थापनाएं करने के बजाय उन्हीं पदों पर प्रमोशन दे दिया गया था। इनमें से दो आईपीएस अधिकारी केपी वेंकटेश्वर राव व आरके हिंगणकर को सोमवार को किए गए तबादलों में शामिल किया गया है। मगर छतरपुर में अमित सांघी, खंडवा में बीरेंद्र कुमार, सिंगरौली में मोहम्मद युसूफ कुरेशी, सातवीं बटालियन में अतुल सिंह व छठवीं बटालियन में साकेत पांडे डीआईजी के प्रमोशन के बाद भी एसपी-कमांडेंट के रूप में ही काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में बोट लाइफस्टाइल, मुम्बई के कोफाउंडर श्री अमन गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुप्ता को जानकार - 11/01/2026
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोप - 11/01/2026
एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत रविवार को मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन का फोकस इन्क्यूबेशन इकोसिस्टम को सुदृढ़ करन - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन स्टार्टअप पिचिंग सत्र में राज्य के नवाचारी स्टार्टअप्स को निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स एवं नीति निर्माताओं के समक्ष अपने विचार और व्यावस - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समिट का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श - 11/01/2026
Leave a Reply