लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग ने समन देकर दिल्ली और भोपाल में तलब किया है। नेताओं को अलग-अलग तारीखों में दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को आयकर के नोटिस मिल रहे हैं जिसके कारण पार्टी में हड़कंप मचा है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे या चुनाव प्रक्रिया से जुड़े नेताओं के साथ लोकसभा के संभावित प्रत्याशियों को ये नोटिस मिले हैं। आयकर विभाग द्वारा ज्यादातर नेताओं को दिल्ली मुख्यालय में आय संबंधी दस्तावेजों के साथ तलब किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि भोपाल में भी कुछ नेताओं को दस्तावेजों के साथ प्रत्यक्ष रूप से बुलाया गया है। कुल कितने नेताओं को आयकर के समन मिले हैं और किन्हें दिल्ली व किन्हें भोपाल बुलाया गया, यह स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
इन नेताओं को समन
जिन नेताओं को आयकर समन आए हैं उनमें विधायक विक्रांत भूरिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया सहित पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पीसीसी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह, पीसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के नाम बताए जा रहे हैं। विक्रांत और देवाशीष को आयकर के दिल्ली मुख्यालय में 21 व 13 फरवरी को बुलाया गया है। इन समन को लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है और कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने के लिए समन जारी किए गए हैं।
Leave a Reply