मध्य प्रदेश कांग्रेस के भीतर ऊहापोह, बुजुर्ग नेताओं के समर्थक छोड़ रहे साथ…क्या है वजह पढ़ें

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद हाईकमान ने संगठन व विधायक दल का नेतृत्व युवा हाथों में सौंपा जिसमें पार्टी के बुजुर्ग नेताओं के समर्थक तेजी से साथ छोड़ रहे हैं। कमलनाथ के विश्वस्त जबलपुर महापौर हो या दिग्विजय सिंह के करीबी लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी को झटका दे रहे हैं। इससे युवा नेतृत्व की संगठन पर पकड़ कमजोर साबित हो रही है और कहीं न कहीं इससे उनकी संगठन चलाने की कार्य कुशलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के पहले नेता और कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है। बड़े नेताओं में डर बैठा है कि उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में आ सकता है जिससे उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारे जाने की तैयारियों को एक-एक कर इन नेताओं ने चुनाव में प्रत्याशी बनने से इनकार करना शुरू कर दिया है। कमलनाथ जैसे दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा था कि कोई पार्टी से बंधा नहीं है। उनके इस बयान का राजनीतिक गलियारों में मायने निकालकर उनके समर्थक ही नहीं पार्टी के अन्य नेताओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
पन्ना के बाद जबलपुर-डिंडौरी के नेताओं का मोहभंग
कांग्रेस में युवा नेतृत्व की संगठन पर पकड़ मजबूत नहीं बन पाने की वजह से बदलाव का काफी समय से इंतजार कर रहे बड़े उपेक्षित समूह के नेता निराश लग रहे हैं। मगर इन नेताओं ने तो पार्टी को नहीं छोड़ा है लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं के समर्थकों का भाजपा में जाने का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। पन्ना के जनपद पंचायत के निर्वाचित पदाधिकारियों के जाने के बाद अब जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से लेकर डिंडौरी की जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीजेपी में प्रवेश होना कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय है।
आज जो नेता भाजपा में पहुंचे वे यह हैं
जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, डिण्डौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू जितेन्द्र ब्यौहार, डिंडौरी के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, डिंडौरी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रूदेश परस्ते, जबलपुर नगर निगम पार्षद डिंपल रिकूं डांग, डिंडौरी नगर परिषद पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, राजेश पाराशर, श्रीमती रूपाली जैन, डिंडौरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा धुर्वे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष करंजिया श्रीमती गीता पट्टा, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मीना हिरौंदे, जनपद पंचायत कंरजिया जनपद सदस्य श्रीमती शिवकुमारी नेताम, अमरपुर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मालती तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य गोकुल सिंह वाटिया, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रोशन पन्द्राम, करंजिया ब्लॉक प्रभारी मनोज श्रीवास, समनापुर ब्लॉक प्रभारी संजय अहिरवार, कांग्रेस के सदस्य इशु गवले, समाजसेवी डॉ. जितेन्द्र ब्यौहार, जयकुमार हिरौदे, सुखसेन नेताम, सुमेर सिंह गड़ा और उनके पुत्र धनंजय सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today