भोपाल में इस सप्ताह तीन दिन स्टार्टअप बनाने के लिए उत्सुक युवाओं, निवेशकों और ग्राहकों के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कई जाने-माने स्टार्टअप के फाउंडर व कलाकारों से मिलने का मौका मिलने वाला है। पढ़िये रिपोर्ट कौन-कौन सी हस्तियां जमा होंगी।
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के ई-सेल मैनिट द्वारा मध्य भारत का सबसे बड़ा उद्यमिता उत्सव ई-समिट 9 फरवरी से 11 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय महोत्सव में स्टार्टअप एक्सपो, हैकाथॉन, स्टॉक एवं क्रिप्टो ट्रेडिंग सिमुलेशन जैसे विभिन्न दिलचस्प कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम अडानी, रुपीज़ी, और मध्य प्रदेश स्टार्टअप केंद्र (एमएसएमई के तहत) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। ई-समिट के मुख्य आयोजनों में से एक स्टार्टअप एक्सपो है, जो 70 से भी ज़्यादा होनहार स्टार्टअप के नेटवर्क बनाने और निवेशकों और ग्राहकों से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
ये हस्तियां होंगी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष ई-समिट’24 में ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर के पर्दे के पीछे प्रमुख भूमिका में रहे विकास स्वरूप, गौरव जुयल, मोशन क्लासेस के फाउंडर नितिन विजय (एनवी सर), सुनील शर्मा, पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. तनु जैन और कवियत्री व सोशल मीडिया इंफ्यूएंजर श्रीमती निधि नरवाल जैसे प्रसिद्ध उद्यमी एवं कंटेंट क्रिएटर्स उपस्थित रहेंगे। रूपीज़ी के संस्थापक और मैनिट एलुमनाई हेमंत पटेल भी उद्घाटन समारोह में अपना ऐप इन्वेस्टीज़ी लॉन्च करेंगे। भारत के प्रमुख कलाकारों में शामिल मिथुन, मोहम्मद इरफ़ान, भूमि त्रिवेदी और अधिरोह बैंड भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।
Leave a Reply