मध्य प्रदेश में बदजुबान भी हुए अफसर, रतलाम के जावरा में एसडीएम की ग्रामीणों से गाली-गलौच

मध्य प्रदेश में सरकारी अफसर कभी ड्राइवरों को औकात दिखाते हैं तो कभी किसानों से बदतमीजी की जाती है। लेकिन अब तो हद हो गई कि सरकारी जिम्मेदार औहदेदारों द्वारा ग्रामीणों से गाली गलौच तक की जाने लगी है। यह मामला रतलाम जिले के जावरा का है जहां एसडीएम ने यह हरकत की। पढ़िये रिपोर्ट।

रतलाम जिले में रतलाम-नीमच के बीच रेलवे के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है और जावरा के पास ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण के लिए रेलवे और जिला प्रशासन का अमला पहुंचा था। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अनिल भाना पहुंचे थे। वहां ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर आपत्ति की तो कुछ ग्रामीणों से एसडीएम की बहस हो गई। इसमें जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी तो एक ग्रामीण एसडीएम से तेज आवाज में बात करना शुरू कर दिया और एसडीएम भाना को यह अच्छा नहीं लगा। उन्होंने भी अपना रुतबे देखने के लिए ग्रामीण से कहा कि तू जानता नहीं है मुझे। वे यहीं नहीं रुके बल्कि गाली गलौच करते हुए ग्रामीण से बहस करने लगे। अंत में उन्होंने अमले को यह कहते हुए वापस चलने के आदेश किए कि अब यह मुआवजा ले ले, जमीन तो ले ही लेंगे।

गौरतलब है कि शाजापुर में कुछ सप्ताह पूर्व एक ड्राइवर को शाजापुर के तत्कालीन कलेक्टर किशोर कन्याल ने औकात दिखाई थी तो एक महिला तहसीलदार ने किसानों से बदतमीजी की व एक अफसर ने अपने अधीनस्थ से जूते के फीते बंधवाए और अब इन एसडीएम ने तो हद कर दी, लोगों को गाली गलौच से अपनी बात मनवाने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today