भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सीबीआई का छापा, कई दस्तावेज जप्त
Wednesday, 31 January 2024 11:22 PM adminNo comments
गैस पीड़ितों के अस्पताल भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में बुधवार की शाम को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पहुंची और छापा मारा। बीएमएचआरसी के प्रमुख अधिकारियों व डॉक्टरों से कई दस्तावेजों को जप्त किया। पढ़िये रिपोर्ट।
सीबीआई की एक टीम बीएमएचआरसी में शाम को पहुंची जिसमें कुछ अधिकारी शामिल थे। उन्होंने यहां कई दस्तावेजों की मांग की और उनका परीक्षण किया। बताया जाता है कि कुछ दस्तावेज सीबीआई की टीम अपने साथ भी ले गई। वहीं, बीएमएचआरसी के अधिकृत रूप से बताया है कि सीबीआई की टीम का रुटीन दौरा था जिसमें किसी तरह का सर्च वारंट नहीं था। जो जानकारियां सीबीआई की टीम ने मांगी थीं उन्हें उपलब्ध करा दिया गया था। डॉयरेक्टर के कक्ष में दस्तावेजों की तलाशी को लेकर बीएमएचआरसी ने अधिकृत तौर पर कहा है कि कक्ष में कोई भी दस्तावेज नहीं जांच किए गए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 17 जनवरी का दिन मध्यप्रदेश के लिए सौगात भरा होगा। इस दिन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी विदिशा जिले में आयोजित कार्यक्रम में 4 - 16/01/2026
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने जबलपुर शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी द्वारा 132 के.वी. विनोब - 16/01/2026
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में पीएम सूर्य घर योजना में अब तक कुल 29 हजार 174 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। इनके खातों में 227 - 16/01/2026
Leave a Reply