मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सचिवालय में एक डॉक्टर की पदस्थापना विवादों में घिरती नजर आ रही है। यह डॉक्टर वही हैं जिनका कुछ साल पहले उज्जैन में पोस्टिंग के दौरान एक नर्स के साथ चुंबन का वीडियो वायरल हुआ था और उसके बाद उन्हें राज्य सरकार ने शाजापुर में ट्रांसफर कर दिया गया था। दो दिन के भीतर ही तबादला आदेश निरस्त भी हो गया। पढ़िये रिपोर्ट।
उज्जैन में डॉक्टर राजू निदारिया कुछ साल पहले सीएमएचओ के रूप में पदस्थ थे और वहां नर्सों के व्हाट्सअप ग्रुप पर उनका एक नर्स के साथ चुंबन का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें डॉक्टर और नर्स चुंबन कर रहे थे। वायरल वीडियो में यह नजर आ रहा है कि वीडियो कोई छिपकर नहीं बना रहा था बल्कि दोनों ही कैमरे की तरफ देखते हुए चुंबन कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद डॉक्टर निदारिया का शाजापुर में स्थानांतरण कर दिया गया था। मुख्यमंत्री सचिवालय में पोस्टिंग के ऑर्डर डॉ. निदारिया का रविवार के दिन शाजापुर से मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापना का आदेश जारी हुआ तो उनके पुराने वायरल वीडियो फिर से वायरल हो गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद डॉ. निदारिया की मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई पोस्टिंग को लेकर चर्चाएं होने लगी। हालांकि मंगलवार की शाम तक डॉ. निदारिया की पोस्टिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन चर्चाओं का दौर लगातार जारी रहा। डॉ. निदारिया की मुख्यमंत्री सचिवालय में किए गए पोस्टिंग के ऑर्डर को दो दिन के भीतर ही मंगलवार रात को निरस्त कर दिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 17 जनवरी का दिन मध्यप्रदेश के लिए सौगात भरा होगा। इस दिन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी विदिशा जिले में आयोजित कार्यक्रम में 4 - 16/01/2026
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने जबलपुर शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी द्वारा 132 के.वी. विनोब - 16/01/2026
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में पीएम सूर्य घर योजना में अब तक कुल 29 हजार 174 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। इनके खातों में 227 - 16/01/2026
Leave a Reply