-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की 22 जनवरी, 2024 की तारीख को बताया नये कालचक्र का उद्गम

राम मंदिर के गर्भगृह में रामजी के राघव रूप की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की आज की तारीख 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र कैलेंडर की तारीख नहीं बल्कि इसे नये कालचक्र का उद्गम बताया है। मंदिर के निर्माण से देश के लोगों में विश्वास की भावना पैदा हो रही है। गुलामी की मानसिकता से उठकर देश खड़ा हो रहा है। पढ़िये मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दिए उदबोधन में क्या कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आया तो कहने को कितना कुछ है लेकिन कंठ अवरुद्ध है। शरीर अभी भी स्पंदित है, चित्त अभी भी उस पल में लीन है। रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे। मोदी ने कहा कि उनका पक्का विश्वास है, अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है इसकी अनुभूति, देश के, विश्व के, कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। ये क्षण अलौकिक है। ये पल पवित्रतम है। ये माहौल, ये वातावरण, ये ऊर्जा, ये घड़ी… प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहाँ पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं। इसलिए रामभक्त हनुमान और हनुमानगढ़ी को भी प्रणाम करता हूँ। माता जानकी, लक्ष्मण जी, भरत-शत्रुघ्न, सबको नमन करता हूं। पावन अयोध्या पुरी और पावन सरयू को भी प्रणाम करता हूँ। उन्होंने कहा कि वे इस पल दैवीय अनुभव कर रहे हैं जिनके आशीर्वाद से ये महान कार्य पूरा हुआ है। दिव्य आत्माएँ, दैवीय विभूतियाँ भी इस समय आस-पास उपस्थित हैं। सभी दिव्य चेतनाओं को भी कृतज्ञता पूर्वक नमन करते हुए मोदी ने प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना की और कहा कि पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गयी होगी कि इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए। आज वो कमी पूरी हुई है। विश्वास है, प्रभु राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।
आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला समय अब सफलता और सिद्धि का है। ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भारत के उत्कर्ष का, भारत के उदय का, ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भव्य भारत के अभ्युदय का, विकसित भारत का! ये मंदिर सिखाता है कि अगर लक्ष्य, सत्य प्रमाणित हो, अगर लक्ष्य, सामूहिकता और संगठित शक्ति से जन्मा हो, तब उस लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है। ये भारत का समय है और भारत अब आगे बढ़ने वाला है। शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हम यहां पहुंचे हैं। हम सब ने इस युग का, इस कालखंड का इंतजार किया है। अब हम रुकेंगे नहीं। हम विकास की ऊंचाई पर जाकर ही रहेंगे।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, दुनिया, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply