भोपाल में इन दिनों जुआ और सट्टा का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। पुराने शहर के कई स्थानों तो कुछ पुलिस थानों के सटे घरों में ही इस अवैध कारोबार की चर्चा आम है। एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमें करीब 15-20 लोग एक घर में जुआ खेल रहे हैं जिनमें कुछ बदमाश भी दिखाई दे रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के पुराने शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं जो खुलेआम अब सट्टा-जुआ कारोबार में जुट गए हैं। पुराने शहर के टीला जमालपुरा हो या अशोका गार्डन के कुछ इलाके, यहां जुआ खूब चल रहा है। एक जुआघर का वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक बदमाश की पहचान लोगों ने पुराने शहर के नामी बदमाश के रूप में की है। वह अपने एक अन्य बदमाश साथी के साथ जुआ खेल रहा है। यह वायरल वीडियो टीला जमालपुरा थाने के कुछ कदम के फासले में चल रहे जुआघर का बताया जा रहा है। यह जुआघर किसी घर में संचालित हो रहा है। वायरल वीडियो में खुले आम 15-20 लोग दांव लगा रहे हैं।
Leave a Reply