कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दिया है और आम लोगों से उनके सुझाव मांगने के लिए वेबसाइट जारी कर दी है। इस वेबसाइट पर ई-मेल के माध्यम से सुझाव देने के अलावा सीधे सुझावों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। आज दिल्ली में कांग्रेस ने इस वेबसाइट को जारी किया। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र आम जनता के सुझाव के आधार पर बनाएगी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के लिए देश की आम जनता से सुझाव मांगे हैं। कांग्रेस ने इस पहल को ‘आवाज भारत की’ नाम से प्रस्तुत किया है। बुधवार को कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में वेबसाइट awaazbharatki.in और ईमेल आईडी awaazbharatki@inc.in लांच की गई। वेबसाइट और ईमेल के जरिए कांग्रेस घोषणापत्र के लिए लोग सुझाव दे सकेंगे।
चुनाव के लिए कमेटियां भी गठन हो चुकीं
गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटियां बना दी हैं। इसके अलावा प्रदेशों में भी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। घोषणा पत्र समिति के बाद इसके चेयरमैन पी चिंदबरम और अन्य सदस्यों ने वेबसाइट जारी कर सुझावों को आमंत्रित करने की दिशा में आज वेबसाइट लांचिंग की।
Leave a Reply