मध्य प्रदेश में कलेक्टर शाजापुर द्वारा ड्राइवर की औकात पूछने के बाद अब देवास जिले की एक महिला तहसीलदार से ग्रामीणों को चूजे कहा। एक प्रोजेक्ट में ग्रामीण के मुआवजे के मामले में समझाइश देने पहुंची तहसीलदार ने ग्रामीणों को अंडे से निकले नहीं, ये चूजे कह डाला। पढ़िये रिपोर्ट।
शाजापुर जिले के कलेक्टर रहे किशोर कन्याल ने पिछले दिनों ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान उनके प्रतिनिधिमंडल से चर्चा में एक ड्राइवर से उसकी औका पूछ लिए जाने की घटना के बाद अब देवास जिले में सोनकच्छ की एक महिला तहसीलदार अंजलि गुप्ता ने ग्रामीणों को चूजे कहकर संबोधित किया। उन्होंने गुस्से से तमतमाते हुए कहा कि अंडे से निकले नहीं ये चूजे। हालांकि अंजलि गुप्ता ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई वाला वीडियो वायरल बयान जारी किया जिसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बताया है।
Leave a Reply