मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता कही जाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके बारे में मीडिया ने ज्यादा प्रचार किया कि वे गुस्सैल हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
उमा भारती ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में मुख्यमंत्री पद को छोड़ने की घटना से लेकर कुत्ते के एक बच्चे को काट लेने की घटना को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया था और उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए कभी प्रयास नहीं किया लेकिन उस समय दुष्प्रचार किया गया कि वे सीएम बनना चाहती हैं। भारती ने कहा कि वे तो केवल चाहती थीं कि सबकी सहमति से बनाया जाए और उन्होंने अपना नाम तक नहीं लिया था। इसी तरह पिछले दिनों की कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत की घटना पर भी तीखी टिप्पणी की और कहा कि ऐसी घटनाओं पर अब ध्यान जाना शुरू हुआ है। अगर वह बच्चा मेरा या किसी नेता का होता तो उसे गंभीरता से लिया जाता।
Leave a Reply