भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी गौरव चौधरी के प्रमोशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सवाल उठाए हैं। चौधरी के खिलाफ लोकायुक्त की जांच चलने के बावजूद प्रमोशन दिए जाने को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पढ़िये रिपोर्ट।
भारतीय वन सेवा के 2010 बैच के अधिकारी गौरव चौधरी का पिछले दिनों वन संरक्षक के रूप में प्रमोशन किया गया है। वे शहडोल उत्तर के डीएफओ थे और दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में उन्हें पदोन्नति दे दी गई। नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि चौधरी के खिलाफ लोकायुक्त में जांच चल रही है जिसमें अब तक विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बावजूद उन्हें प्रमोशन दे दिए जाने को सिंगार ने गलत बताते हुए प्रमोशन पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
Leave a Reply