सेमरिया के जंगल में संदिग्ध अवस्था में तेंदुए की मौत

रीवा में सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र सेमरिया की पूर्वा उत्तरी बीट के जंगल में एक बड़ा जंगली जानवर वृक्षारोपण की फेंसिंग कि जाली में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमला स्थल पर पहुंचा एवं पाया कि तेंदुआ फेंसिंग की जाली में फंसा हुआ है एवं घायल अवस्था में है।

अविलंब इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी रीवा को दी गई एवं रेस्क्यू दल भेजने हेतु अनुरोध किया गया। व.म.अ. रीवा द्वारा तत्काल मुकुंदपुर रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। रेस्क्यू टीम के पहुंचने पर परीक्षण उपरांत तेंदुआ मृत पाया गया, और पास में फंदा भी पाया गया।

तेंदुए के शव को फेंसिंग की जालियों में से निकाला गया, एवं मुकुंदपुर रेस्क्यू दल के पशु चिकित्सक एवं सहायकों द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया। इसके उपरांत, नियमानुसार शव का जलाया गया.

चूंकि तेंदुए की मृत्यु संदेहास्पद पाई गई, इसलिए सतना वनमण्डल से स्निफिंग डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर जंगल एवं उससे लगे क्षेत्र/गांव में सघन छानबीन की गई। मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र से लगे स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही हे। क्षेत्र में सुरक्षा हेतु लगाए गए चौकीदार को कार्य से हटाने हेतु निर्देश दिए हैं।

कार्यवाहियां :

  • Dog Squad द्वारा स्निफिंग उपरांत संदिग्ध की तलाश की गई
  • स्थानीय चौकीदार को हटाया जाएगा
  • संदिग्धों की तलाशी हेतु मुखबिर तंत्र की मदद ली जा रही है ; सूचना देने वाले को ईनाम की घोषणा की गई है
  • फरार संदिग्धों के पीछे टीम लगी है
  • कुछ गोपनीय कार्यवाहियां भी हो रही हैं, जिनकी जानकरी नहीं दी जा सकती है अन्यथा जांच प्रभावित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today