कांग्रेस के बड़े दिग्गज लोकसभा चुनाव में उतारे जाएंगे, बैठकों में नेताओं की राय

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मध्य प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारे जाने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को राजनीतिक मामलों, चुनाव संबंधी कमेटियों की बैठकों में यह राय निकलकर सामने आए है और इससे लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ-दिग्विजय सिंह से लेकर पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारे जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में तैयारियां शुरू कर दी हैं और राज्यों में कमेटियों के गठन कर दिए हैं। मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक मामलों के साथ चुनाव कमेटियां बना दी गई हैं। कमेटियों के गठन के दो दिन के भीतर ही सोमवार को प्रदेश प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में इन कमेटियों की बैठकें पीसीसी दफ्तर में हुईं। चुनाव में पार्टी के पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का फैसला लिए जाने के साथ नेताओं ने सभी सीटों पर बड़े नेताओं को उतारने की बात कही गई।
इन नेताओं पर कांग्रेस लगा सकती है दांव
भोपालः पीसी शर्मा या संजीव सक्सेना
इंदौरः संजय शुक्ला या सत्यनारायण पटेल
जबलपुरः तरुण भनोत या लखन घनघोरिया
ग्वालियरः अशोक सिंह या देवेंद्र शर्मा या सतीश सिकरवार
देवासः सज्जन सिंह वर्मा
उज्जैनः महेश परमार
मंदसौरः नरेंद्र नाहटा
रतलामः कांतिलाल भूरिया
धारः सुरेंद्र सिंह बघेल या गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
खरगोनः झूमा सोलंकी
खंडवाः अरुण यादव
बैतूलः ब्रह्मा भलावी या अभिजीत शाह
मुरैनाः डॉ. गोविंद सिंह
भिंडः फूल सिंह बरैया या मेवाराम जाटव
गुनाः केपी सिंह या वीरेंद्र रघुवंशी
सागरः निधि जैन या नीरज शर्मा
टीकमगढ़ः किरण अहिरवार
दमोहः मुकेश नायक या राजा पटैरिया
खजुराहोः आलोक चतुर्वेदी या चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी
सतनाः सिद्धार्थ कुशवाह या धर्मेश घुई
रीवाः अभय मिश्रा या मंगू सिंह
सीधीः कमलेश्वर पटेल
शहडोलः रामपाल सिंह
मंडलाः ओमकार मरकाम
बालाघाटः हिना कांवरे
छिंदवाड़ाः कमलनाथ या नकुलनाथ
होशंगाबादः सुरेश पचौरी
विदिशाः प्रतापभानु शर्मा
राजगढ़ः दिग्विजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today