मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हिंसा, एक की मौत। छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर सलमान की गाड़ी से कुचले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित कई अन्य पर हत्या और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। पढ़िये रिपोर्ट।
बताया जाता है कि मतदान के दौरान कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी का जब आमना सामना हुआ तो कांग्रेस प्रत्याशी सलमान के ऊपर भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने गाड़ियां चलाते हुए अपना काफिला निकाला। इसके बाद घायल हालत में सलमान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर विक्रम सिंह नातीराजा ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को समय दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वे और उनके समर्थक कानून अपने हाथ में ले लेंगे। इसके बाद पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। घटना को लेकर विक्रम सिंह भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर आरोप लगाए तो पटेरिया ने विक्रम सिंह पर मौत पर राजनीति का आरोप लगाया। वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने अस्पताल में मीडिया के सामने घटना संबंधी बयान देकर गाड़ियों से सलमान को कुचले जाने की बात कही।
Leave a Reply