सोनी सब के पारिवारिक ड्रामा ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ की टीम को प्रतिष्ठित टेलीविज़न क्विज़ शो में से एक – ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर मिला। भारतीय टेलीविज़न के प्रिय परिवार ने एक फैमिली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की जिसमें राजेश (सुमीत राघवन), वंदना (परिवा प्रणति) और राधिका (भारती आचरेकर) हॉट सीट पर थीं।
अमिताभ बच्चन के साथ राजेश द्वारा किशोर कुमार का गाना ‘छू कर मेरे मन को’ गाने से लेकर ‘उड़े जब-जब ज़ुल्फे तेरी’ पर राधिका के डांस तक, और व्यक्तिगत बातों को साझा करने से लेकर कुछ कठिन सवालों के जवाब देने तक, यह एपिसोड मस्ती और हंसी से भरा था। शो के होस्ट, अमिताभ बच्चन भी परिवार के आकर्षण से बच नहीं पाएं और उन्होंने उन्हें “वंडरफुल वागलेस” का खिताब दिया।
राजेश वागले की भूमिका निभा रहे, सुमीत राघवन ने कहा, “अपने आदर्श से मिलने से बेहतर अनुभव क्या हो सकता है? ’83-’84 में, जब मैंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, श्री बच्चन मेरे आदर्श, मेरे स्थाई रेफरेंस थे। कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेकर मुझे खूबसूरत पुरानी यादों में खो जाने वाले पल जैसा महसूस हुआ। और उससे भी बढ़कर, श्री बच्चन के सामने परफॉर्म करना और यहां तक कि उनके लिए गाना भी वास्तव में अविस्मरणीय पल था, जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”
राधिका वागले की भूमिका निभा रही, भारती आचरेकर ने कहा, “बचपन से ही, मैं श्री बच्चन के काम की प्रशंसक रही हूं। उनसे मिलना और इतने प्रतिष्ठित शो में उपस्थित होना वास्तव में एक अविश्वसनीय अनुभव था। ‘उड़े जब जब ज़ुल्फें तेरी’ में उनके साथ डांस करना और उनके सामने गज़ल गाना किसी सपने के सच होने जैसा था। हमने उनके साथ जादुई समय बिताया, और ये यादें हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखेंगी।” वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए किस्से देखने के लिए बने रहें, हर सोमवार से शनिवार रात 9.00 बजे, केवल सोनी सब पर।
Leave a Reply