विधानसभा चुनावः भाजपा ने भी एक मंत्री-पांच विधायक व पूर्व विधायकों सहित 35 बागियों को किया निष्कासित

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के 35 नेताओं को 6 साल के लिए निकाल दिया गया है। निकाले गए नेताओं में एक पूर्व मंत्री और पांच विधायक भी शामिल हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के लिए बागी काफी परेशानियां खड़ी कर रहे हैं. यह बागी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी से हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रहे हैं या फिर कई निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं. कांग्रेस ने ऐसे बागियों के खिलाफ शुक्रवार को 39 नेताओं पर एक्शन लेते हुए निष्कासन की कार्रवाई की थी और अगले दिन शनिवार को भाजपा ने ऐसे 35 बागियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 6 साल के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पूर्व मंत्री रुस्तम व उनके बेटे राकेश भाजपा से निकाले गए
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह को पार्टी के खिलाफ जाने और अपने बेटे को बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के कारण उन्हें और उनके बेटे राकेश को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष नंदकुमार चौहान के बेटे पर भी एक्शन
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद स्वर्गीय नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह को भी पार्टी ने 6 साल के दिन निष्कासित कर दिया है हर्षवर्धन खरगोन जिले के बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं और यहां पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ में चुनाव लड़ रहे हैं।
इन विधायकों पर निष्कासन की कार्रवाई
भाजपा ने पूर्व विधायक और विधायकों के खिलाफ भी बागी होने पर एक्शन लिया है. विधायक केदार शुक्ला सीधी से रीति पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं के के श्रीवास्तव टीकमगढ़ से बागी हो गए हैं तो पूर्व विधायक ममता मीना चाचौड़ा से लहार से रसाल सिंह और मुन्ना सिंह भदोरिया भिंड से चुनाव मैदान में उतर गए हैं. इन पूर्व विधायक और विधायकों को भी पार्टी ने 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अन्य बागियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया
अन्य जिनके खिलाफ एक्शन हुआ उनमें शिवपुरी से बिहार लाल सोलंकी छतरपुर से करण लोधी और घासीराम पटेल. निवाड़ी से नंदकुमार कुशवाहा दमोह से शिवचरण पटेल पन्ना से अनीता बागड़ी सतना से रानी बागड़ी रत्नाकर चतुर्वेदी और सुभाष शर्मा सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा शहडोल से फूलवती अनूपपुर से छोटे सिंह कटनी से ज्योति दीक्षित संतोष शुक्ला गीता सिंह छिंदवाड़ा से प्रदीप ठाकरे नर्मदा पुरम से भगवती चौरे हरदा से सुरेंद्र जैन खंडवा से शिवेंद्र तोमर बुरहानपुर से रतीलाल चिल्हात्रे और हर्षवर्धन सिंह चौहान अलीराजपुर से सुरेंद्र ठकराल और माधव सिंह डाबर इंदौर से राजेंद्र चौधरी अगर से संतोष जोशी उज्जैन से कुलदीप बना और प्रदीप आर्य और नीमच से सुराणा बाई को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today