मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फंदा के पास प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय सूखा निपानिया में छठवीं कक्षा की छात्रा के साथ पुरुष टीचर ने डंडे से मारा। उसके आगे प्रायवेट पार्ट और पीछे हिप्स पर मारा। बच्ची की मां ने स्कूल में शिकायत की और छात्रा टीचर के व्यवहार से डर के कारण स्कूल नहीं जा रही। पढ़िये रिपोर्ट।
प्राथमिक माध्यमिक स्कूल के संतोष अहिरवार नाम के टीचर ने शुक्रवार को छठवीं की एक छात्रा के साथ एक अन्य छात्रा से बातचीत करने पर डंडे से पीट दिया। डंडे से छात्रा के आगे के प्रायवेट पार्ट और पीछे हिप्स पर मारने से उसके परेशानी हुई तो उसने घर पर अपनी मां को बताया। मां ने स्कूल के दूसरे शिक्षकों भूपेंद्र शर्मा, फूल सिंह उइके, चंद्रकुमारी तिवारी, यशोदा कुमारी को बताया जिस पर सभी ने उन्हें टीचर को एक बार माफ करने को कहा। छात्रा की मां ने टीचरों से कहा कि आप लोगों के माफी मांगने से बच्ची का डर नहीं जाएगा क्योंकि वह दूसरी बच्चियों के साथ भी ऐसा व्यवहार कर चुका है। घटना पर संतोष अहिरवार के माफी नहीं मांगने पर मां ने कहा कि उन्हें तो इसका दुख नहीं है। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत भी कर दी है।
Leave a Reply