-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
कांग्रेस का बागियों पर एक्शन, छह साल के लिए सदस्यता से निष्कासन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बागियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 39 बागियों को पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह सहित चुनाव टिकट मिलने के बाद दूसरे प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज होकर चुनाव मैदान में उतरे कुलदीप सिकरवार, शेखर चौधरी, राजेंद्र सिंह सोलंकी भी शामिल हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
प्रदेश कांग्रेस के टिकट वितरण से नाखुश होकर कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नामांकन पर्चे भर दिए थे और नाम वापसी की तारीख के दिन तक मान मनोव्वल में भी वे नहीं माने थे। इसके बाद शुक्रवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के आदेश पर ऐसे 39 बागियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिन बागियों पर एक्शन हुआ है, उनके नाम और विधानसभा सीट के साथ वे किस दल या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उसकी जानकारी आपको दे रहे हैं।
निर्दलीय जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें श्योपुर से दुर्गेश नंदिनी, गुना से हरिओम खटीक, निवाड़ी के रजनीश पटैरिया, खरगापुर से अजय सिंह यादव, मलहरा से डॉ. करण सिंह लोधी, सेमरिया से दीवाकर द्विवेदी, पुष्पराजगढ़ से नर्मदा सिंह, मुड़वारा से संतोष शुक्ला, सीहोरा से डॉ. संजीव वरकड़े, डिंडौरी से रुदेश परस्ते, बालाघाट से अजय विशाल बिसेन, गोटेगांव से शेखर चौधरी, आमला से सदाराम झारबड़े, शमशाबाद से राजकुमार केवट, भोपाल उत्तर से आमिर अकील व नासिर इस्लाम, सुसनेर से जीतू पाटीदार, कालापीपल से चतुर्भुज तोमर, पानसेमल से रमेश चौहान, जोबट से सुरपाल अजनार, धरमपुरी से राजूबाई चौहान, धार से कुलदीप सिंह बुंदेला, महू से अंतरसिंह दरबार, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई है। बीएसपी से प्रत्याशी बने सुमावली से कुलदीप सिंह सिकरवार, पोहरी से प्रद्युमन वर्मा, छतरपुर से डीलमणि सिंह, हटा से भगवानदास चौधरी, नागौद से यादवेंद्र सिंह को भी छह साल के निष्कासित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे जतारा से आरआर बंसल, महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी, चंदला से पुष्पेंद्र अहिरवार, हटा से अमोल चौधरी, पवई से रजनी यादव, देवतालाब से सीमा जयवीर सिंह,बहोरीबंद से शंकर महतो पर निष्कासन की गाज गिरी है। आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे खरगापुर से प्यारेलाल सोनीऔर वीबीपी से बरगी सीट पर प्रत्याशी बने जयकांत सिंह को भी कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply