भोपाल में कांग्रेस के बागियों के तेवर, हुजूर में डागा बोले वे तो जीते कैंडिडेट थे तो आमिर बोले मुकाबला भाजपा से
Thursday, 2 November 2023 7:37 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था और पार्टियां अपने-अपने दल के बागियों को मानने में जुटी थीं। कांग्रेस के भोपाल में जो कुछ बागी थे, उनके अलग-अलग अंदाज के वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसमें उनके फैसलों के दर्द के साथ पार्टी के प्रति नाराजगी का अंदाज लगाया जा सकता है। पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर में कांग्रेस के बागी मैदान में डटे हैं तो हुजूर में बगावत करने वाले जितेंद्र डागा नाम वापस लेकर पीछे हट गए हैं। गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन भोपाल में उत्तर विधानसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील के सामने भाजपा के आलोक शर्मा के अलावा दो बागी नासिर इस्लाम-आमिर अकील मैदान में डटे हैं। आमिर अकील के समर्थन में दो अन्य बागी पूर्व पार्षद अब्दुल शफीक व शाहिद अली भी हैं जिन्होंने नामांकन पर्चा वापस ले लिया है। वहीं, हुजूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से बगावत कर नामांकन पर्चा भरने वाले पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के साथ पहुंचकर नाम वापस लिया तो ज्ञानचंदानी फफक कर रो पड़े। हालांकि कैमरे के सामने डागा नाम वापसी और भाजपा या कांग्रेस में से किस प्रत्याशी का प्रचार करेंगे, इस पर गोलमाल जवाब देकर बचते नजर आए। तस्वीरों में देखिये कांग्रेस के बागियों के तेवरों से अंदाज लगाई क्या यह दबाव में हैं या इन लोगों ने परिणाम जानकर फैसले लिए हैं।
Leave a Reply