-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
3-in-1 दीपावली बोनांजा: प्योर ईवी वाहन का विनिमय कार्यक्रम, असाधारण बचत व केशबैक

दीपावली सीजन में, प्योर ईवी जो की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इसने वाहन विनिमय कार्यक्रम लॉन्च किया है। ग्राहक इस कार्यक्रम के तहत असाधारण बचत और 40,000 रुपये कैशबैक का लाभ इस स्कीम के साथ उठा पायेंगे। साथ ही त्यौहार के इस बेहतरीन अवसर पर इसमें 15,000 से 20,000 रुपये की कीमत के बेहतरीन ऑफर्स भी शामिल है।
कंपनी ने इस कार्यक्रम को पूरे भारत में लागू करने के लिए बहुत उत्साहित है और सभी डीलरों को आमंत्रित किया गया है कि वे अपने आउटलेट्स पर 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक / 8 नवम्बर से 12 नवम्बर तक, क्षेत्र के आधार पर, वाहन विनिमय शिविर आयोजित करें।
प्योर ईवी का वाहन विनिमय कार्यक्रम सबसे पहले हैदराबाद में लॉन्च किया गया था। जिसने बहुत बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। चार-दिन हुए पिलोट कैंप मे लोगो की बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस दौरान लोगो की भीढ़ मे इसके प्रति उत्साह और आकर्षण देखने को मिला। वही मौजूदा ग्राहकों ने कार्यक्रम मे वाहन और बैटरी विनिमय प्रक्रिया की सराहना की। खासकर नए प्रवेशकर्ताओं ने जिनके द्वारा 90% आईस 2W सेगमेंट की खरीदारी की गई थी ।
वाहन विनिमय प्रस्ताव की मुख्य बातें कुछ इस प्रकार हैं:
त्यौहार का शुभ अवसर : त्यौहार के बेहतरीन अवसर पर
विनिमय लाभ के तहत विशेषत इस त्यौहार के उपलक्ष्य पर इसका मूल्य 60,000 रूपए है। जोकि संभावित खरीददारों के लिए एक संपूर्ण पैकेज है।
ऑटोमेटेड वैल्यूएशन सॉफ़्टवेयर: उद्योग में पहली बार पूरी तरह से ऑटोमेटेड वैल्यूएशन सॉफ़्टवेयर का परिचय कराया जा रहा है, जिससे ग्राहकों के लिए आसान और सटीक मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।
विविध उत्पाद पोर्टफोलियो आईसी 2W मालिकों को आकर्षित करता है :
प्योर ईवी की व्यापक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और मोटरसाइकिलों की श्रेणी ने
ICE 2W मालिकों की दर मे प्रमुख परिणाम दिलाया है।आने वाले 15 दिनों में, प्योर ईवी विनिमय लाभ का जमकर प्रचार करेगा जिसकी कीमत 55,000 से 60,000 रुपये है। साथ ही ग्राहकों को रेफरल स्कीम जिसकी कीमत 40,000 रुपये है इसी के साथ अन्य लाभ जैसे कैशबैक इन सभी लाभों का कुल 1,00,000 रुपये का लाभ उठाने का मौका ग्राहकों को मिलेगा।
प्योर ईवी ने यह निश्चित किया है कि इनोवेशन ,वैल्यू , उत्सव के साथ यह दीपावली देशभर के ग्राहकों के लिए यादगार बनेगी क्यूंकि प्योर ईवी की इस बेहतरीन स्कीम के माध्यम से विशेष कैशबैक और साथ ही फेस्टिव ऑफ़र्स के साथ प्रस्तुत की जायेगी।
प्योर ईवी के सीईओ और सह-संस्थापक रोहित वादेरा ने कहा, “हम हैदराबाद में हमारे वाहन विनिमय कार्यक्रम की सफलता से बहुत प्रसन्न हैं। हम इसे पूरे भारत में लॉन्च करने से बड़ी सफलता की आशा कर रहे हैं। हमारा विनिमय कार्यक्रम भारत में EV को अपनाने को मजबूती से स्थापित करेगा और प्रोत्साहित करेगा।”
प्योर ईवी वर्तमान में एक अग्रणी ईवी2डब्ल्यू ब्रांडो में से एक है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों का निर्माण कर रहा है।
कंपनी ने एक विशेष EV निर्माण इकाई स्थापित की है, जिसका क्षेत्रफल 1 लाख वर्ग फुट से अधिक है, और EV पॉवरट्रेन विकास और परीक्षण के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए समर्पित सुविधा भी है। साथ ही, यह नेपाल और भूटान जैसे दक्षिण एशियाई देशों में निर्यात में प्रमुख स्थान पर है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य है उन उत्पादों का निर्माण करना जो की जनमानस पसंद करती है और साथ ही EV को एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप मे स्थापित करना।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply