-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
चुनाव चिन्ह घर में ही रहे, प्रत्याशियों ने पत्नी, बेटे या परिजनों से दाखिल कराये नामांकन पत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का चुनाव चिन्ह घर में ही रहे, इसके लिए कुछ प्रत्याशियों ने अपनी पत्नी तो कुछ ने अपने बेटे या परिजनों के नाम से नामांकन पत्र दाखिल कराए थे। अगर एक नामांकन पत्र किसी त्रुटि के कारण निरस्त हो जाता है तो भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपने परिवार के ही सदस्य को चुनाव चिन्ह मिल सके। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन था और 4359 नामांकन पर्चे प्रदेश में दाखिल हो चुके थे। पढ़िए रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव में नामांकन पर्चे भरने का 30 अक्टूबर सोमवार को अंतिम दिन था और 31 अक्टूबर नामांकन पर्चों की छंटनी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख के दिन प्रदेशभर में चुनाव लड़ने वालों ने जुलूस के रूप में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालयों में नामांकन पर्चे जमा दिए। देर रात तक जमा हुए नामांकन पर्चों के रिकॉर्ड का अपडेटशन का कार्य चलता रहा। नामांकन पर्चों में त्रुटि की स्थिति से बचने के लिए एक-एक प्रत्याशी ने एक से ज्यादा नामांकन पत्र भी जमा किए तो कुछ ऐसे भी प्रत्याशी रहे जिन्होंने न केवल एक से ज्यादा नामांकन पर्चे भरे बल्कि और भी सावधानी बरतते हुए अपने परिजनों से भी नामांकन पर्चे भरवा दिए। इसके पीछे कारण यह माना जा रहा है कि अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन पत्रों के तकनीकी खामियों की वजह से निरस्त होने पर पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपने ही परिवार के सदस्य की दावेदारी बनी रहे और नामांकन पत्र जमा होने की स्थिति में उसे पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कराया जा सके।
अति गंभीर प्रत्याशियों की अति संवेदनशील कार्यशैली
हरसूद विधानसभा सीट से शिवराज सरकार में मंत्री विजय शाह को भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसी सीट से उनके बेटे दिव्यादित्य शाह ने भी नामांकन पत्र भरा है। भाजपा ने धार जिले से विधायक नीना वर्मा को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने अपना नामांकन पर्चा भर दिया है लेकिन उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने भी नामांकन पर्चा भर दिया है। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हुकुम सिंह कराड़ा, लखन घनघोरिया ने भी शाजापुर-जबलपुर पूर्व से नामांकन पत्र भरे हैं लेकिन इन सीटों से ही उनके बेटों राजुकुमार सिंह कराड़ा व यश घनघोरिया ने भी नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। इंदौर एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने एक से ज्यादा नामांकन पत्र जमा किए हैं लेकिन उनकी पत्नी अंजलि ने भी एक से ज्यादा नामांकन पत्र इसी विधानसभा सीट से भरे हैं। पन्ना में कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे ने नामांकन पर्चा भरा है और उनके बेटे ने भी इसी सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply