सज्जन के सांप कहे जाने पर प्रेमचंद गुड्डू का पलटवार, कहा सट्टा-जुआ खिलाने व गांजा-भांग सप्लायर
Saturday, 28 October 2023 3:22 PM adminNo comments
इंदौर के दो नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। एक नेताजी ने शुक्रवार को सांप कहा तो दूसरे ने पुराने पुलिस रिकॉर्ड बताते हुए उन्हें सट्टा-जुआ व गांजा-भांग का सप्लायर बता दिया है। पढ़िये रिपोर्ट।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को शुक्रवार को सांप कहा था तो आज गुड्डू ने वर्मा को सट्टा-जुआ खिलाने वाला बताया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है और कांग्रेस नेता रहे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने रतलाम के आलोट में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेने के बाद पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर पलटवार किया है। गुड्डू ने उन्हें न केवल सट्टा-जुआ खिलाने वाला बल्कि कॉलेज में गांजा-भांग की सप्लाई करने वाला बताया और कहा कि इंदौर के जूनी इंदौर थाना में इसका रिकॉर्ड भी है। तब कांग्रेस ने उसे मीसा में बंद किया था। गौरतलब है कि शुक्रवार को सज्जन सिंह वर्मा ने गुड्डू के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर मीडिया को कहा था कि कांग्रेस सांप को भी दूध पिलाती है और सांप फिर भी काटता है तो गुड्डू अपना धर्म निभा रहा और कांग्रेस ने अपना धर्म निभाया। उन्होंने तंज कसा था कि प्रेमचंद गुड्डू को कांग्रेस ने क्या नहीं दिया क्या राष्ट्रपति बना दें।
देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए आत्मविश्वास, नई ऊर्जा और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका है। प्रदेश, प्रकृति की अनुपम सुंदरता, समृद - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 दावोस के दूसरे दिन विभिन्न उद्योगपतियों से चर्चाओं का दौर जारी रहा। इस कड़ी में मंगलवार को मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने एवरस्टोन समूह के प्र - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दूसरे दिन दावोस में मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ एवं हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स श - 20/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक पंड्या के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री पंड्या ने विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनल्स में - 20/01/2026
Leave a Reply